Loksabha Election 2024: राहुल गांधी वायनाड सीट से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने रुख किया साफ

Share

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच सवाल ये हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव कहा से लड़ेंगे। इस बीच सूत्रों ने बताया कि वायनाड सीट से फिर राहुल गांधी चुनावी रण में उतरेंगे। विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से वायनाड सीट छोड़ने को कहा था। सीपीआई का कहना था कि वायनाड सीट लेफ्ट के लिए छोड़ी जाए।

दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड से लड़ा था। हालांकि अमेठी से राहुल गांधी हार गए थे। वायनाड में उन्हें जीत मिली थी। हालांकि अभी भी अमेठी की सीट को लेकर संस्पेस बरकरार है क्योंकि कांग्रेस ने इसको लेकर रुख साफ नहीं किया है।

कांग्रेस क्या कह रही है?

केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने भी नवंबर में कहा था कि राहुल गांधी फिर से वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अनवर ने कहा, “बिल्कुल.. वह वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। उन्हें वायनाड के लोगों से बहुत लगाव है।”

ये भी पढ़ें:Delhi-NCR: सड़कों पर किस वाहन से होती है कितनी दुर्घटनाएं, दिल्ली पुलिस ने तैयार की क्रैश रिपोर्ट…