Lok Sabha Election: अमित शाह का मथुरा दौरा आज, पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Lok Sabha Election: अमित शाह का मथुरा दौरा आज, पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में करेंगे जनसभा
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के दौरे का दौर जारी है. इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार( 20 अप्रैल) को मथुरा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
शाह आज करेंगे जनसभा को संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम करीब 4 बजे मथुरा पहुंचेंगे. जहां पर वह प्रिया कांत जू मंदिर के पास मैदान में पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह आगरा जाने के लिए रवाना हो जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं शाह के दौरे के लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज शहर के कई स्थानों के रूट में परिवर्तन किया गया है.
2 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी
गृह मंत्री अमित शाह के मथुरा आगमन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने बताया कि अमित शाह 20 अप्रैल को मथुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर करीब 2 बजे मथुरा पहुंचेंगे. जिसको लेकर पार्टी की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. शाह के जनसभा में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.62% वोटिंग, नैनीताल में सबसे ज्यादा 49.94% हुआ मतदान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप