Lok Sabha Election 2024: शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है मतदान, रखी जा रही है बारीक नजर

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बिहार की चार लोकसभा सीटों पर भी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है।
राज्य के चार लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से जारी मतदान प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान जो छोटी-मोटी बातें भी सामने आती हैं, वह भी न के बराबर देखने को मिल रही है। सभी जगह में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होगा। जिले के हिसाब से पूरी टीम बैठी हुई है जो टीवी को देख रही है। ब्रॉडकास्टिंग को देख रही है। सारे जो भी फैक्स ,फोन सब एक्टिव मोड में है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आपका एक वोट बहुमूल्य, अवश्य कीजिए मतदान और चुनिए लोकप्रिय सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप