Election 2024: दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, आज पिथौरागढ़ और विकासनगर में भरेंगे चुनावी हुंकार

Election 2024: दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, आज पिथौरागढ़ और विकासनगर में भरेंगे चुनावी हुंकार
Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरूवार 4 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. अपने दौ दिवसीय दौरे के दौरान वह पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्ति केंद्र स्तर की महत्वपूर्ण त्रिदेव सम्मेलन और लोकसभा स्तर की चुनाव कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे.
आज दोपहर जनसभा को करेगे संबोधित
रिस्पना पुल स्थित पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी विधायक विनोद चमोली ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 अप्रैल को अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3 बजे देहरादून के विकासनगर में बाजार चौक में जनसभा के जरिए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे.
Election 2024: हरिद्वार में करेंगे रोड शो
इसक बाद वह 4:30 बजे देहरादून में टिहरी लोकसभा की कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे. वहीं जेपी नड्डा दौरे के आखिरी दूसरे दिन शुक्रवार सुबह 10.50 बजे हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों के साथ संवाद करेंगे. साथ ही संतों का आशीर्वाद भी लेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12:20 पर हरिद्वार शहर रोड शो में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Jamui: आज बिहार में PM मोदी, जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप