BJP में शामिल हुए मनीष कश्यप, पार्टी ज्वाइन करने की बताई ये मुख्य वजह…

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बीजेपी का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है। एक के बाद एक अन्य दलों के नेताओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हो गए हैं।भाजपा में शामिल होने पर उन्होने कहा कि इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है, भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।
बीजेपी में शामिल होने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि हम कल बिहार से मनोज तिवारी के साथ आए थे। मैं उन्हीं की वजह से जेल से छूट सका और मेरी जिंदगी के बुरे दिन खत्म हुए। इसलिए मैं इसमें शामिल हुआ।
मनीष कश्यप ने कहा कि हमें बिहार को मजबूत करना है। लालू परिवार ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ, बिहार को मजबूत करूंगा, मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए लेकिन पटना कोर्ट ने न केवल मुझे जमानत दे दी, बल्कि बरी भी कर दिया। मुझ पर लगाया गया एनएसए वापस ले लिया गया, सनातन को बदनाम करने वालों और राष्ट्रवाद के खिलाफ लोगों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
मनोज तिवारी ने दिया बयान
यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।”
यह भी पढ़ें: PM मोदी और राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग का एक्शन, कांग्रेस-बीजेपी को नोटिस भेज मांगा जवाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप