Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने किया नामांकन, बीजेपी के दावे पर कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने किया नामांकन, बीजेपी के दावे पर कसा तंज
Lok Sabha Election 2024: भदोही लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से टीएमसी उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी ने शनिवार को अपना नाम नामांकन दाखिल किया है। 25 मई को छठवें चरण में भदोही लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. भदोही में बीजेपी से डॉ विनोद बिन्द और बसपा से हरिशंकर उर्फ दादा चौहान चुनाव मैदान में हैं. वहीं अब तक करीब आधा दर्जन निर्दलीय एवं क्षेत्रीय दलों से भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इससे पूर्व 03 मई को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में नामांकन रैली भी आयोजित हुई, जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी.
बीजेपी के दावे को बताया खोखला
मीडिया से बातचीत के दौरान ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि यह चुनाव मैं नहीं बल्कि यहां की जनता लड़ रही है. हम अपनी जीत को लेकर के पूरी तरह स्वस्थ हैं। और टीएमसी और इंडिया गठबंधन की यहां बड़ी जीत होने जा रही है। जनता बीजेपी को भगाने का करेगी। तंज कसते हुए ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा की कुल 2 लाख वोट इस सीट पर मिल जाए बीजेपी को, वही काफी है, उनका दावा खोखला है। जनता सत्ताधारी दल से त्रस्त है, कोई विकास काम नहीं हुआ है। जनता इंडिया गठबंधन के साथ पूरी तरह खड़ी दिख रही है।
Lok Sabha Election 2024: हमारे मुद्दे बिल्कुल क्लियर है- ललितेशपति त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति व तैयारी पुख्ता है। इंडिया गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से प्रचार-प्रसार व समर्थन हासिल करने में तन्मयता से जुटी हुई है। हमारे मुद्दे बिल्कुल क्लियर है। यहां का स्थानीय विकास पिछले 10 साल में नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि भदोही में मेडिकल कॉलेज नहीं है, फैक्ट्रियां बंद पड़ी ह. यूपी में एक भी नई फैक्ट्री की स्थापना पिछले 10 वर्षों में नहीं हुई है, भदोही में लूम कारखाना और कालीन उद्योग को भी बढ़ावा नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire: CM धामी ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- ‘डीएम भी मदद करें, मौके पर जाएं डीएफओ’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप