
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बदायूं दौरे पर रहेंगे। बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य प्रदेश और जिला नेतृत्व में आज नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बदायूं के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। जिसके बाद बदायूं क्लब में जनसभा को संबोधित करेंगे।
गुरुवार को सुबह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “INDI गठबंधन के लोग खास तौर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह सनातन धर्म पर चोट की है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं…रामलला के मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं, इनकी छाती पर सांप लोट गया है…कल हद हो गई जब इन्होंने पूजा करने वालों को, सनातन धर्म मानने वालों को ढोंगी करार दिया है। ऐसे लोगों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा चंडीगढ़ में राज ? देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप