
Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल आज भाजपा में शामिल हो गए। वह लंबे समय से कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया था। शनिवार को लंबे गिले-शिकवों के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। दिनेश अग्रवाल सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री भी रह चुके हैं।
बता दे कि उत्तराखंड में नेताओं का दल बदलकर भाजपा में शामिल होने का दौर लगातार जारी है। भाजपा में अब तक 16000 से अधिक दूसरे दलों के बड़े छोटे नेता शामिल हो चुके हैं। आज फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिनेश अग्रवाल को जॉइनिंग कराने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे।
ज्वाइनिंग के बाद दिनेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उनका बीजेपी में स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: UP: आस्था, विश्वास या अंध विश्वास ! बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूजा अर्चना, 24 घंटे में आत्मा ने छोड़ दिया शरीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप