राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो, लेकिन जब तक…अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं के दौरे जारी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को गुना, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इन दौरान अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव देश के अर्थतंत्र को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है। मोदी ने देश में 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई है, ये चुनाव और 3 करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। मोदी ने 10 साल में देश के करोड़ों गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं, साथ ही मोदी ने कुछ ऐतिहासिक काम भी किए हैं। मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है। हमारे मध्य प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए। उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे। ये (कांग्रेस) मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहते हैं। आप ये बताइए, क्या ये देश शरिया से चल सकता है? उन्होने कहा कि राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो। लेकिन जब तक भाजपा है, हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे। ये देश UCC से चलेगा, ये हमारे संविधान की स्पिरिट है। हम उत्तराखंड में UCC लाए हैं और नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि हम देश भर में UCC को लागू करेंगे। मोदी ने इस देश के विकास में सबसे पहली प्राथमिकता SC, ST और OBC को दी है। लेकिन, कांग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है। कांग्रेस की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें: उत्साह और सकारात्मक उमंग के साथ 13 राज्यों में मतदान, सीएम योगी बोले- प्रचंड बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप