
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। सूची में नौ उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बीजेपी द्वारा जारी की गई इस सूची में चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया गया है।
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने अपनी 10वी सूची में यूपी के 7 और प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर पर बीजेपी ने तीसरी बार भरोसा जताते हुए फिर से कैंडिडेट बनाया है। मैनपुरी से मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने बलिया से पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है तो वहीं इलाहाबाद से रीता जोशी का टिकट काटकर केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। गाजीपुर से पारसनाथ राय तो मछलीशहर से बीपी सरोज चुनाव लड़ेंगे। फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अहमदनगर में बड़ा हादसा, बिल्ली को बचाने के लिए बायोगैस चेंबर में कूदे लोग, पांच की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप