पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक बिहार में करेंगे प्रचार, भाजपा ने जारी की सूची

List of Star Campaigners

List of Star Campaigners

Share

List of Star Campaigners: बीजेपी ने बिहार में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की ओर से बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement

स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी को भी कमान

वहीं इस सूची में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजनाथ जैसे कद्दावर नेताओं के भी नाम शामिल हैं. बात अगर बिहार के नेताओं की करें तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. वहीं नितिन जयराम गडकरी, स्मृति ईरानी, अश्वनी चौबे, डा. संजय जयसवाल आदि भी प्रचार की कमान संभालेंगे। बीजेपी की ओर से जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची निम्न है.

  • नरेंद्र मोदी
  • जगत प्रकाश नडडा
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • नितिन गड़करी
  • योगी आदित्यनाथ
  • विनोद तावड़े
  • सम्राट चौधरी
  • विजय कुमार सिन्हा
  • गिरिराज सिंह
  • नित्यानंद राय
  • अश्विनी कुमार चैबे
  • दीपक प्रकाश
  • सुशील कुमार मोदी
  • नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी
  • भीखूभाई दलसानिया
  • संजय जयसवाल
  • मंगल पांडे
  • रेनू देवी
  • डॉ. प्रेम कुमार
  • स्मृति ईरानी
  • मनोज तिवारी
  • सैयद शाहनवाज हुसैन
  • नीरज कुमार सिंह (बबलू)
  • जनक चमार
  • अवधेश नारायण सिंह
  • नवल किशोर यादव
  • कृष्ण नंदन पासवान
  • डॉ. मोहन यादव
  • मनन कुमार मिश्र
  • सुरेंद्र मेहरा
  • शम्भू शरण पटेल
  • मिथिलेश तिवारी
  • राजेश वर्मा
  • धर्मशाला गुप्ता
  • कृष्ण कुमार ऋषि
  • अनिल शर्मा
  • प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी
  • निवेदिता सिंह
  • निक्की हेम्ब्रोम

चिराग पासवान ने अरुण भारती को दिया सिंबल, जमुई से लड़ेंगे चुनाव

वहीं दूसरी से एलजेपी(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने जमुई से लोकसभा उम्मीदवार के लिए पार्टी सिंबल जारी कर दिया है। चिराग पासवान ने अरुण भारती को जमुई से पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बुधवार को उन्हें पार्टी सिंबल अलोट किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि अरुण भारती रिश्ते में चिराग पासवान के बहनोई लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Election 2024: शिवसेना-UBT ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 16 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप