Uttar Pradesh

पंजाब से बिहार सप्लाई होने जा रही थी शराब, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर STF ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी समेत चार तस्करों को लखनऊ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से पांच लाख रुपए से अधिक कीमत का अवैध अंग्रेजी शराब एक स्विफ्ट डिजायर कर और एक लोडर बरामद हुआ।ये सभी तस्कर शराब को पंजाब से ले जाकर बिहार में सप्लाई करते थे।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्प्रेस वे का है जहाँ आज दोपहर एसटीएफ लखनऊ को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर पंजाब से लक्जरी गाड़ियों में शराब लादकर बिहार की तरफ जा रहे है। मुखबिर से सूचना मिलते ही एसटीएफ ने बाजार शुकुल पुलिस और आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित करके पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस को लखनऊ की तरफ से आती हुई एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक लोडर को पुलिस ने पकड़ा।दोनो गाड़ियों से पांच लाख रुपए से अधिक कीमत का 95 पेटी पंजाब ब्रांड की शराब बरामद हुई। मौके से पुलिस ने चार तस्करों के गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ये शराब वो पंजाब से ले जाकर बिहार के सप्लाई करते थे।

वही मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह ने कहा आज दोपहर एसटीएफ ने बाजार शुकुल पुलिस को सूचना दी कि पंजाब से विहार तस्करी के किये अवैध शराब दो गाड़ियों में लादकर जा रही है जिसके बाद पुलिस और आबकारी टीम ने चेकिंग लगाकर गाड़ियों को पकड़ा।मौके से चार तस्करों देवेंद्र, जगजीत, कृष्ण और वीरेंद्र पकड़े गए है जिनपर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button