Other Statesबड़ी ख़बरराज्य

ओडिशा में आसमानी आफत का कहर, 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा में आसमानी आफत कहर बरपा रही है। बता दें कि ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान छह जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। इसकी जानकारी ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त ने दी है। विशेष राहत आयुक्त के आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया गया है कि आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है।

इन जिलों में हुई मौत

ओडिशा सरकार के अनुसार, अंगुल में 1, बोलंगीर में 2, बौध में 1, जगतसिंहपुर में 1, ढेंकनाल 1 और खोरधा में 4 की मौत और 3 घायल हुए हैं।

राजधानी भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है।

बयान में कहा गया है कि चक्रवात ने मानसून को सक्रिय कर दिया है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक शहरों में क्रमशः 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

https://twitter.com/SRC_Odisha/status/1698027609266020721?s=20

ये भी पढ़ें: चांद पर होने वाली है रात, स्लीप मोड में डाला गया प्रज्ञान रोवर, अब सूर्योदय का इंतजार

Related Articles

Back to top button