Other Statesबड़ी ख़बर

‘सभी लोग पहले से अपनी भाषा में शिक्षा लेते हैं और…’, मराठी भाषा विवाद के बीच RSS नेता का बयान

Language Controversy : RSS की अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक की बैठक खत्म हुई, इसके बाद आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भाषा विवाद पर बात की. सुनील आंबेकर ने कहा कि जो देश में घटनाएं हुईं, उसको लेकर चर्चा हुई है. किस तरह आतंक की घटना के बाद उसका जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि उसको लेकर चर्चा हुई. कई देशों के हिन्दू मंदिरों पर हमले को लेकर चर्चा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई है, लेकिन इस बैठक में कोई फैसला नहीं होता है.

सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ पर पहले भी बैन लगाया गया और फिर वापस लेना पड़ा. वो कानूनन वैध नहीं था, इसलिए वापस लेना पड़ा था. आगे उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता निरंतर काम कर रहे हैं. हमने पहले भी जागृति का काम किया है, अब भी लगातार काम कर रहे हैं.

पहले से ये बात स्थापित

उन्होंने कहा कि संघ की हमेशा से भूमिका है कि भारत की सभी भाषा राष्ट्रीय भाषा है. सभी लोग पहले से अपनी भाषा में शिक्षा लेते हैं और पहले से ये बात स्थापित है. आगे उन्होंने कहा कि अपने तरीके से पूजा करने का अधिकार है, लेकिन षडयंत्र या लालच देकर कोई किसी के मत परिवर्तन कराने का प्रयास करता है तो गलत है. समाज इसे रोकने का प्रयास करता ही है.

उन्होंने कहा कि संघ पर पहले भी बैन लगाया गया और फिर वापस लेना पड़ा. वो कानूनन वैध नहीं था, इसलिए वापस लेना पड़ा था. अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता निरंतर काम कर रहे हैं. हमने पहले भी जागृति का काम किया है, अब भी लगातार काम कर रहे हैं.

पंजाब विधानसभा सत्र 10 जुलाई को बुलाया गया, अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने जारी की अधिसूचना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button