ललितपुर: तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। आपको बता दें की दो लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन साथी लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई नगदी सहित घटना में प्रयोग होने वाले समान को बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि एक दिन में आधे घंटे के अंदर 3 लुटेरों द्वारा दो लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया है कि दो लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को ललितपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। जिनके पास से लूट की गई धनराशि सहित लूट में प्रयोग किए गए सामान को बरामद किया है।
2 अगस्त को रात में 11:00 बजे थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसोई व सिरसी के बीच तालाब के पास सड़क पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनके पास से नगदी उनका सामान आ गया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना को सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना में प्रयोग होने वाले सामान व नकदी सहित तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।