गांधी परिवार और खरगे जी को धन्यवाद, पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी- केएल शर्मा

KL Sharma Said

KL Sharma Said

Share

KL Sharma Said: अमेठी के कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने गांधी परिवार और खरगे का धन्यवाद जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी गई है. मैंने 40 साल इस क्षेत्र की सेवा की है.

अमेठी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा, मैं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी सभी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपने पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां मेहनत करूं। मैं 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। मैंने राजीव गांधी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है। आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा।

बता दें कि वैसे तो अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है लेकिन पिछले चुनावों में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का यह मिथक तोड़ दिया. बताया जाता है कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए स्मृति ईरानी ने काफी समय पहले से ही अमेठी में जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी छवि और पकड़ को इस क्षेत्र में दिन रात मेहनत कर मजबूत किया. इसी का परिणाम यह हुआ कि स्मृति ने कांग्रेस की परंपरागत सीट और कांग्रेस के राहुल गांधी सरीखे दिग्गज नेता को पटखनी दे दी. ऐसे में केएल शर्मा की रहा तो आसान नहीं है लेकिन पार्टी ने उन्हें अपनी परंपरागत सीट से मौका देकर उनके विश्वास जताया है.

यह भी पढ़ें: अमेठी के बाद वायनाड छोड़कर भाग रहे राहुल इसलिए रायबरेली से लड़ रहे चुनाव- मनजिंदर सिंह सिरसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें