KKR vs PBKS: कोलकाता को घर में हराना पंजाब के लिए नहीं होगा आसान, देखें ईडन गार्डन में किसका पलड़ा है भारी

KKR vs PBKS
KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। केकेआर सात में से पांच मैच जीतकर इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि पंजाब आठ में से सिर्फ दो मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी से एक स्थान ऊपर है।
इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स?
पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण कई मैचों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शिखर धवन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। लिहाजा, सैम कर्रन के हाथों में कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। पंजाब किंग्स के लिए सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। जबकि इस टीम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है। हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा।
हेड टू हेड
कोलकाता और पंजाब ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 32 आईपीएल मैच खेले हैं। शाहरुख खान की केकेआर ने 21 और प्रीति जिंटा की पीबीकेएस ने 11 मैच जीते हैं। पीबीकेएस के खिलाफ कोलकाता का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 245 है। केकेआर के खिलाफ पंजाब का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 214 है।
किस टीम का पलड़ा है भारी ?
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती रही है। इसके अलावा अब तक दोनों टीमों का 32 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें केकेआर ने 21 बार बाजी मारी है, जबकि पंजाब किंग्स को 11 बार जीत नसीब हुई है। इस तरह आंकड़ें और मौजूदा फॉर्म के लिहाज से देखें तो केकेआर जीत का प्रबल दावेदार है।
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
सैम कर्रन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत
कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: 🔴LIVE Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, पढ़ें ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप