
ख़बर एक नजर में :
- आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 23-24 जुलाई को गुजरात दौरे पर रहेंगे
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस दौरे में साथ होंगे
- मोडासा और डेडिया पाड़ा में भाजपा सरकार के खिलाफ रैलियों को करेंगे संबोधित
- केजरीवाल ने कहा: “भाजपा का 30 साल का शासन अब घमंड और भ्रष्टाचार में बदल गया है”
- पशुपालकों पर लाठीचार्ज और ‘आप’ नेता चैतर वसावा की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र पर हमला
- केजरीवाल बोले – “हम जनता के हक़ की आवाज़ उठाने गुजरात आ रहे हैं”
- आम आदमी पार्टी गुजरात में वैकल्पिक राजनीति का दावा कर रही है
Arvind Kejriwal In Gujarat : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 जुलाई (बुधवार) से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. यह दौरा भाजपा सरकार की नीतियों और कथित तानाशाही के खिलाफ आमजन की आवाज़ को उठाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
23-24 जुलाई को मोडासा और डेडिया पाड़ा में होंगी रैलियां
केजरीवाल और भगवंत मान 23 और 24 जुलाई को गुजरात के मोडासा और डेडिया पाड़ा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन रैलियों के माध्यम से गुजरात की जनता की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा और भाजपा सरकार के ‘घमंड’ और ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा. इस दौरे की जानकारी खुद केजरीवाल ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की.
पशुपालकों पर लाठीचार्ज और ‘‘आप’’ नेता की गिरफ्तारी पर हमला
अपने पोस्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात में भाजपा सरकार अब जनता की बात सुनने के बजाय उन्हें दबाने में लगी है. उन्होंने कहा, “गुजरात में अपने दूध का उचित दाम मांग रहे पशुपालकों पर भाजपा सरकार ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें एक किसान की जान चली गई.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता चैतर वसावा को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी.
“गुजरात में भाजपा का घमंड और भ्रष्टाचार चरम पर” – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि 30 साल से सत्ता में रहने के बाद अब गुजरात में भाजपा का घमंड और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात के लोगों के लिए वैकल्पिक राजनीति का रास्ता खोल रही है और आने वाले समय में बदलाव की लहर को और तेज़ किया जाएगा.
लोगों की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे: केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी देशभर में आम लोगों के मुद्दों पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में किसानों, आदिवासियों और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए उनकी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. मोडासा और डेडिया पाड़ा की रैलियां इसी लड़ाई का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें : कुलियों के आंदोलन में शामिल होंगे संजय सिंह, कहा – संसद में उठाएंगे मुद्दा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप