Omicron variant को लेकर केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में कल से नाईट कर्फ्यू

देश में omicron की दहशत लगातार बढ़ रही है. कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार (arvind kejriwal) ने बड़ा फैसला लिया है. 27 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा.
400 के पार ओमिक्रॉन के केस
बता दे कि, देश के अधिकतर राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे है. देश में ओमिक्न के केस 400 के पार हो गए हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. वही, बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 290 केस सामने आए है और एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है.
दिल्ली में 1103 एक्टिव कोरोना केस
अब राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 1,103 है. इनमें से 583 मरीज होम आइसोलेशन में है. बीते दिनों में ओमिक्रॉन को लेकर कोरोना के केसों में तेजी आई है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है.