
Kedarnath: उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा. जानकारी के मुतातबिक कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर में कुछ खराबी हो गई थी. जिसकी रिपेयरिंग होने वाली थी. MI-17 हेलिकॉप्टर से हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान थारु कैंप के पास वायर टूटने के कारण हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया.
एयरलिफ्ट के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि केदारनाथ में आज मरम्मत कार्य के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट किया जा रहा था, इसी दौरान थारु कैंप के पास वायर टूटने के कारण हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Kedarnath: मौके पर पहुंचे बचाव दल
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने घटना के सम्बन्ध में कहा, “शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी. थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।”
ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप