
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सैनिक की आगरा में ऑन ड्यूटी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ऑन ड्यूटी तबियत बिगड़ी तबियत
यूपी के कासगंज जिले के एक सैनिक की आगरा में ऑन ड्यूटी तबियत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि कासगंज जिले की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम रमपुरा के निवासी 54 वर्षीय हरिशंकर माथुर पुत्र रामस्वरूप आगरा डीएससी सेना में भर्ती थे, बीते दिनों ड्यूटी पर रहते हुए अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी. जिन्हें आगरा के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Kasganj: राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
इलाज के दौरान हरिशंकर ने अंतिम सांस ली और जिंदगी की जंग हार गए. वही सेना की गाड़ी पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव रमपुरा पहुंची. गांव में शव पहुंचते ही आसपास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. राजनैतिक लोग भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. शव गांव में पहुंचते ही माहौल और गमगीन हो गया. परिवार के लोग विलाप करते सेना की गाड़ी के करीब पहुंच गए. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद साथ में आए सेना के जवानों में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह, भाजपा नेता प्रो नीरज मिश्रा, सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, राजू चौहान, नीतेश चौहान, कृष्ण कुमार शर्मा, ओमकार दीक्षित आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज
ये भी पढ़ें- UP: 500 साल पुरानी अनोखी परंपरा! इस गांव में सिर्फ महिलाएं मनाती हैं होली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए