खेलबड़ी ख़बर

‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो…’, करुण नायर की दुआ हुई कबूल, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में हुए शामिल

Karun Nair comeback : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। यह बदलाव रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद आया है, और इसके साथ ही एक नई पीढ़ी को भारत की टेस्ट कमान सौंप दी गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का यह दौरा भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा माना जा रहा है। क्योंकि इस बार टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया है, जबकि करुण नायर ने 8 साल बाद वापसी की है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के उभरते सितारे माने जाने वाले सरफराज खान को भी बाहर रखा गया है। दूसरी तरफ आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

फिलहाल, करुण नायर के लिए यह टेस्ट दौरा अहम है। क्योंकि करुण नायर ऐसे खिलाड़ी जिनको भारतीय टीम में खेलने का ज्यादा चांस नहीं मिला। आपको बता दें कि करुण नायर का करियर 2016 में अपने चरम पर था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वह भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने थे। इस फेहरिस्त में पहला नाम वीरेंद्र सहवाग का था। उस समय नायर ने अपने पहले तीन सत्रों में घरेलू क्रिकेट में 50 से अधिक का औसत हासिल किया था।

नायर को 2016 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला और बाद में वह कर्नाटक की कप्तानी भी संभालने लगे। उस साल IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उनकी बल्लेबाजी ने भी सुर्खियां बटोरीं, जहां उन्होंने 4 करोड़ रुपए की कीमत को सही साबित किया। लेकिन 2016 के बाद नायर की फॉर्म में गिरावट आई और वह चयनकर्ताओं की नजरों से बाहर हो गए।

‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’

करुण नायर ने 10 दिसंबर, 2022 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।’ उस समय नायर अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे। उन्हें कर्नाटक की टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की थी।

हालांकि, उनकी यह मनोकामना पूरी हो गई। प्रिय क्रिकेट ने उन्हें वह दूसरा मौका दे दिया है। पिछले कुछ सालों में रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण से उन्हें एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF से फिर मिली राहत की उम्मीद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button