
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और विधायक प्रियंक खड़गे ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। दोनों ने शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस MLA खड़गे ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी प्राप्त करने के लिए पुरुषों को रिश्वत देनी पड़ती है, जबकि युवा महिलाओं को किसी के साथ सोना पड़ता है।
लड़कों को सरकारी नौकरी के लिए घूस देना पड़ता है– खड़गे
कांग्रेस MLA प्रियंक खड़गे ने आरोप लगाया कि कई सारे सरकारी पदों की भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिनमें बीजेपी शामिल है। उन्होंने कहा, सरकार ने पदों के बेचने का फैसला किया है। अगर लड़कियां सरकारी नौकरी चाहती हैं तो उन्हें किसी के साथ सोना पड़ता है। वहीं लड़कों को सरकारी नौकरी के लिए घूस देना होता है। खड़गे ने भर्ती घोटालों की न्यायिक जांच या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की और सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की।
पैसे लेकर पद भरते है- खड़गे
खड़गे कहा कि कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और सिविल इंजीनियर सहित कुल 1,492 पदों पर भर्ती की है। साथ ही उन्होंने पैसे लेकर पद भरने की बात कही। उन्होंने बताया मेरे पास जो जानकारी है उसके अनुसार, यह संभव है कि कुल 600 पदों के लिए सौदा किया गया हो। आशंका है कि उन्हें सहायक अभियंता के पद के लिए 50 लाख रुपये और कनिष्ठ अभियंता के पद के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं। संभावना है कि इसी में 300 करोड़ रुपये का गबन किया गया है।
BJP ‘हर घर तिरंगा’ का इस्तेमाल कारोबार के लिए कर रही
कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘हर भर्ती परीक्षा में अनियमितता होती हैं, ऐसे में गरीब और प्रतिभाशाली छात्र कहां जाएं? अपराधियों और बिचौलियों को मालूम होता है कि कोई स्कैम सामने आने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं होगा। वहीं सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा देशभक्ति का इस्तेमाल कारोबार के लिए कर रही है।