बॉयफ्रेंड ने शक में रची साजिश, स्‍टोर रूम से मिली लाश

Kanpur Murder Case, Crime, kanpur, kanpur kidnapping, kanpur police
Share

Kanpur Murder Case: यूपी के कानपुर में कारोबारी के बेटे के अपहरण के बाद हत्‍या कर दी गई। कानपुर के एक बड़े कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र कनोडिया (उम्र 15 वर्ष) को अगवा करने के बाद उसकी हत्‍या कर दी गई है। दसवीं में पढ़ने वाले कुशाग्र की डेडबॉडी उसकी ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड के फजलगंज के ओमपुरवा स्थित घर से मिली है। पुलिस ने ट्यूशन टीचर रचिता और उसके बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्‍ल और उसके एक साथी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अब तक की पूछताछ में पता चला है कि बॉयफ्रेंड को टीचर पर शक था कि उसका मारे गए छात्र के साथ रिश्ता है। इसी शक के चलते उसने अपहरण की साजिश रची और हत्या कर दी. उसने शव को अपने घर में छिपा दिया।

अलकायदा के नाम से मांगी फिरौती

कुशाग्र सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे कोचिंग सेंटर के लिए स्कूटर से निकलने के बाद लापता हो गया था। जब परिवार खोज रहा था तो किसी ने घर में एक पत्र फेंका था जिसमें 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और फिरौती का पत्र इस तरह से लिखा गया था कि संदेह एक विशेष समुदाय के सदस्य पर जाए।परिजनों को अलकायदा के नाम से मिले लेटर में अपहरण की बात कही गई थी।

पुलिस कर रही है पूछताछ

जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुशाग्र की हत्या अपरहण नहीं बल्कि साजिश के तहत महिला टीचर और उसके मंगेतर व साथी ने मिलकर की थी। इतना ही नहीं पत्र भेजने से पहले ही कुशाग्र की हत्या की जा चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कों और महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें छात्र कुशाग्र खुद प्रभात शुक्ला और टीचर के घर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपरहण किए जाने का पत्र लिखा था।