Kanpur: जमीन को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से परिवार पर हमला

Share

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से भी देवरिया नरसंहार जैसी एक घटना सामने आई है। दरअसल, यहां गेनर थाना इलाके में गुरुवार शाम जमीनी विवाद को लेकर एक गुट ने एक परिवार पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव के कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कैसे हुई घटना की शुरूआत

गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निनायं निवासी रामवीर विश्वकर्मा ने सरकारी आवास लिया था। उन्होंने गांव के एक जमीन पर घर बनाने के लिए सामान उतारवाया था। गुरुवार की सुबह गांव का मोहन शुक्ला ने अपना लोडर उसी स्थान पर खड़ा कर दिया और जमीन पर दावा करने लगे। शाम को बहस के बाद मामला शांत हुआ।

बीवी-बच्चों पर भी किया प्रहार

जिसके बाद रात करीब 11 बजे मोहन शुक्ला और उसके परिवार के सदस्यों ने चारपाई पर सो रहे रामवीर पर हमला कर दिया। लड़ाई की सूचना मिलने पर रामवीर के बड़े भाई सत्यनारायण और उनका परिवार मौके पर पहुंच गया। जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने रामवीर की पत्नी मधु, बेटी काजल और बेटे बीनू और सोनू पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जब हमलावर ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे तो वे वहां से भाग गए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए। यहां सत्यनारायण की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। जमीन विवाद में हत्या की सूचना एसपी बीबीटीजीएस मूर्ति और एएसपी राजेश पांडे को मिली तो वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कई ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

लोडर पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि यह वह जगह है जहां रामवीर के घर के निर्माण के लिए निर्माण सामग्री रखी गई थी।उसी स्थान पर लोडर खड़ी करने को लेकर मोहन शुक्ला से विवाद हो गया। इस झगड़े में सत्यनाराण मारा गया। बाकी पीड़ितों का इलाज चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP: यूपी में बदले गए तीन रेलवे स्टेशनों के नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन