
Jyoti Malhotra spy case : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हिसार पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मिले डाटा में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े संबंधों की पुष्टि हुई है।
चार PIOs के संपर्क में थी ज्योति
जांच के दौरान पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12TB डिजिटल डेटा रिकवर किया है। प्रारंभिक विश्लेषण में संदिग्ध मनी ट्रेल, विदेशी फंडिंग और चार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) से उसकी वन-ऑन-वन बातचीत के सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया कि वह इन एजेंटों की पहचान से परिचित थी और जानबूझकर उनकी योजनाओं में सहयोग कर रही थी।
पाक सरकार की ओर VIP ट्रीटमेंट मिला
सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि उसकी पहली पाकिस्तान यात्रा के बाद उसे विशेष वीज़ा, सुरक्षा क्लीयरेंस और पाक सरकार की ओर से VIP ट्रीटमेंट मिला। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि वह पाकिस्तान में AK-47 से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ घूम रही थी, जिसे एक स्कॉटिश यूट्यूबर ने रिकॉर्ड किया था।
ज्योति को ISI ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में इस्तेमाल किया
पुलिस के अनुसार, ज्योति को ISI ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में इस्तेमाल किया ताकि वह उनके पक्ष में माहौल बना सके। भारतीय एजेंसियों ने उसकी पहली पाकिस्तान यात्रा से ही उस पर नजर रखी थी और अब उसके खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिस पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। वह 33 वर्ष की अविवाहित ट्रैवल ब्लॉगर है, जिसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए किया है।
यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप