अमित शाह से एक्टर जूनियर NTR ने की मुलाकात, क्या इस मुलाकात के हैं राजनीतिक मायने?

Share

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तेलंगाना दौरे पर है। इस दौरान अमित शाह ने साउथ एक्टर जूनियर NTR से मुलाकात की सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की। तस्वीरें आने के बाद इस मुलाकात की काफी चर्चा भी होने लगी। तस्वीरें शेयर करते हुए अमित शाह के लिखा, “तेलुगू सिनेमा के रत्न और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता जूनियर के साथ हैदराबाद में एक बहुत अच्छी मुलाक़ात रही।”

जूनियर NTR ने जताई खुशी

अमित शाह के ट्वीट को रिशेयर करते हुए जूनियर NTR ने भी इस मुलाकात पर खुशी जताई। NTR ने लिखा, ट्वीट करते हुआ लिखा ‘आपसे मिलकर और एक सुखद बातचीत करके बहुत खुशी हुई। विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद।’ एक्टर के साथ गृहमंत्री की इस मुलाकात के लोग कई मायने निकाल रहे हैं। कई लोग इसे सीधे तौर पर भाजपा की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना रहे है। बता दें कि, जब से अमित शाह ने NTR से मुलाकात की है, तभी से राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहीं भाजपा उत्तर भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए दक्षिणी राज्यों पर फोकस कर रही है। ऐसे में भाजपा स्टार फैक्टर का इस्तेमाल कर राज्य में पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने की कवायद में जुट चुकी है। जुनियर NTR तेलुगू सिनेमा में एक चर्चित चेहरा है। ऐसे में भाजपा उनके जरिए दक्षिणी राज्यों में पकड़ बनाने के लिए सभी हथचंडे अपना रही है।