
JP Nadda: पश्चिम बंगाल के नादिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेंहू, 5 किलो चावल और एक किलो दाल देने का निर्णय किया है। बंगाल में 6 करोड़ लोगों को 5 किलो गेंहू , 5 किलो चावल और एक किलो दाल दे रही है लेकिन TMC के कटमनी वाले कार्यकर्ता, टोलागिरी वाले कार्यकर्ताओं ने आपका चावल चोरी कर लिया…”
ममता बनर्जी ने गरीबों के हक को मारने का काम किया
JP Nadda: जे.पी. नड्डा ने कहा ममता बनर्जी ने गरीबों के हक को मारने का काम किया, उनको लूटने का काम किया। ममता सरकार ये कह कर आई थी कि मां, माटी, मानुष की चिंता करेंगे। लेकिन संदेशखाली में जो महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ… ये ममता की निर्ममता को साफ उजागर करता है। यही टीएमसी का चाल चरित्र है।
जे.पी. नड्डा ने कहा मोदी जी ने ढाई करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाने का काम किया। 11 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को घर देने का काम किया।
जे.पी. नड्डा ने कहा संदेशखाली में महिलाओं के साथ जिस प्रकार से अत्याचार हुआ और जिस प्रकार से महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले शाहजहां शेख को बचाने का काम ममता बनर्जी ने किया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पश्चिम बंगाल की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: संदेशखाली की घटना का ममता दीदी से मांगिए जवाब… जे.पी. नड्डा ने जमकर बोला हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप