पाकिस्तान में बम से उड़ाई गई जिन्ना की मूर्ति

बलूचिस्तान: भारत के 1947 बंटवारे के बाद पाकिस्तान की स्थापना करने वाले पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एक मूर्ति को बम धमाके में उड़ा दिया गया। ये घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर की है।
पाकिस्तान में क़ायद-ए-आज़म यानी तौर-तरीकों के आज़म कहे जाने वाले जिन्ना की मूर्ति पर हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन बलोच रिपब्लिकन आर्मी (बीआरए) ने ली है। पाकिस्तान की ओर से इस संगठन पर पाबंदी लगाई हुई है।
बीआरए के प्रवक्ता बाबगर बलोच ने ट्वीट कर धमाके की ज़िम्मेदारी ली। मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाक़े में लगी मूर्ति पर हुए हमले को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लगी है।