Jharkhandबड़ी ख़बर

देवघर रोपवे हादसे को लेकर झारखंड सरकार सख्त, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

देवघर में हुए रोपवे हादसे (Trikut Parvat Accident) में ट्रालियों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ खत्म हो गया है। त्रिकुट पर्वत पर एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। इस ऑपरेशन में एयरफोर्स के जांबाजों ने 47 जिंदगियों को बचा लिया लेकिन बाकी तीन लोगों को मौत ने गले लगा लिया। देवघर रोपवे हादसे को लेकर झारखंड सरकार सख्त है। सीएम हेमंत सोरेन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश दिए है।

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1513805336284581892?s=20&t=ec6g_MYvV5hFnqbfdnuylw

देवघर रोपवे हादसे (Trikut Parvat Accident) को लेकर CM ने कहा कि त्रिकूट पहाड़ हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। दुर्भाग्य से इस हादसे में हमने कुछ लोगों को खो दिया। अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद करने वाले एयरफोर्स, आर्मी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों तथा प्रशासन को सलाम करता हूँ। शीघ्र ही मामले की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा हताहत होने वाले लोगों को मदद हेतु निर्णय लिया जायेगा।

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1513805634675781636?s=20&t=KlPs5C7sBzOnjmyNrYKSIw

देवघर रोप-वे की घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदे

वहीं आपको बता दें कि देवघर रोप-वे की घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। झारखंड हाईकोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा गया है।

46 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

इन तीनों में से एक महिला (Trikut Parvat Accident) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ये महिला रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिसलकर नीचे गिर गई थी। महिला एयरफोर्स के बिछाए जाल पर गिरी, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read Also:- Deoghar Ropeway Accident: 46 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, ट्रॉली में फंसी महिला की रस्‍सी टूटने से मौत

Related Articles

Back to top button