Uttar Pradesh

झांसी: बस से टकराकर बाइक सवार की मौत, पढ़ें पूरा मामला

निवाड़ी जिले के बिनवारा गांव निवासी संदीप उर्फ छोटू उम्र (22) पुत्र बारेलाल दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। उसके बड़े भाई रवि ने बताया कि दो दिन पहले ही संदीप दिल्ली से घर आया था। गुरुवार को वह अपने मामा के घर मवई तहसील टहरौली जिला झाँसी गया था। वहां से बाइक से मौसी के घर अस्ता थाना गुरसरांय जिला झाँसी गांव जा रहा था।

रास्ते में गुरसरांय के पहले पेट्रोल पंप के पास नहर के पास तेज गति से जा रही बस ने सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार संदीप अपना संतुलन खो बैठा और बस में जा टकराया जिससे उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और घायल संदीप को गुरसराय के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर होने पर संदीप को झांसी मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान आज संदीप की मौत हो गई। इसके बाद परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दो भाई और एक बहन में संदीप सबसे छोटा था। वह अविवाहित था।

Related Articles

Back to top button