भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जैसलमेर में पूर्ण बंदी, बाजार बंद और सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Jaisalmer News :

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जैसलमेर में पूर्ण बंदी, बाजार बंद और सुरक्षा कड़ी

Share

Jaisalmer News : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को मद्देनजर रखते हुए जैसलमेर में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते राजस्थान के बॉर्डर जिले जैसलमेर में प्रशासन ने पूर्ण बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

सभी तरह के आयोजनों पर भी पाबंदी

शनिवार की सुबह ब्लैकआउट खत्म होने के बाद जैसलमेर के बाजार खुल गए थे और सड़कों पर चहल-पहल थी। जैसलमेर में सुबह दो जगहों पर पाकिस्तान के मिसाइल को भारतीय सेना ने विफल कर दिया। कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सभी तरह के आयोजनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

आमजन अपने-अपने घरों में रहें

जैसलमेर पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए आम लोलों से अपील की है कि वर्तमान परिपेक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए आमजन अपने-अपने घरों में रहें। बाहर नहीं निकलें और कहीं भी समूह में इक्कठा न हों। सभी प्रकार के समारोह/आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सभी दुकानें और प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे। इसी के साथ पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के इंतजाम में सहयोग करें।

पुलिस प्रशासन की तरफ से बाजार बंद करवाए जा रहे

राजस्थान के जोधपुर में भी रेड अलर्ट जारी हो चुका है और लगातार रुक-रुक कर सायरन बज रहें है। पुलिस प्रशासन की तरफ से बाजार बंद करवाए जा रहे हैं। जोधपुर पुलिस गाड़ी के जरिए अनाउंसमेंट करते हुए तुरंत प्रभाव से दुकानें बंद करने के आदेश दे रही है। पुलिस गश्त देते हुए सभी दुकानदारों से अपील कर रही है कि तुरंत दुकानें बंद करें और घर जाएं।

अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया

जैसलमेर पुलिस को शुक्रवार को किशनघाट इलाके में एक अज्ञात चीज मिली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान जैसलमेर में गिरे एक अज्ञात ऑबजेक्ट के मलबे को पुलिस और सेना के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप