इजरायली खूबसूरत बला ने हमास को चटाया धूल, हमले के दौरान हमास के 24 आतंकियों को किया ढेर

Share

इज़रायल पर 07 अक्टूबर के उगते सूरज के साथ हुए हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। दुनिया एक बार फिर दो देशों के बीच युद्ध का सामना कर रही है। इजरायल और हमास के बीच हो रही जंग में कई मासूम अपनी जान गंवा बैठे हैं तो कई बेघर हो गए हैं। इस युद्ध के चलते आर्थिक संकट भी देखने को मिल रहा है। वहीं इजरायल भी अपने ऊपर हुए हमले के बाद ताबड़तोड़ जवाबी हमला कर रहा है। युद्ध के बीच इजरायल की एक खूबसूरत बला चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल 25 साल की महिला सैनिक इन दिनों हमास के लिए सिर दर्द बनी हुई है। हमास के आतंकियों ने बीते शनिवार इस्राइल में घुसकर 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन हमास के आतंकियों के पास 25 साल की इनबार लीबरमैन का कोई जवाब नहीं था।

इनबार लीबरमैन नाम की ये खूबसूरत बला हमास के आंतकियों पर किसी मुसीबत की तरह टूट पड़ी है। इस बला की चपेट में अब तक कई आतंकी आ चुके हैं। इनबार लीबरमैन ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। यही वजह है कि इजरायली खूबसूरत बला की काफी चर्चा हो रही है। दुनियाभर में लोग इनबार लीबरमैन की बहादुरी के चर्चे कर रहे हैं।

बता दें कि इनबार लीबरमैन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ना सिर्फ अपने समुदाय को हमास के हमले से बचाया बल्कि हमास के 24 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट भी उतार दिया। इनमें से पांच को अकेले लीबरमैन ने ढेर किया। लीबरमैन की इस बहादुरी के लिए पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है और वह इस्राइल की जनता की नजरों में नायक बनकर उभरी हैं। यही वजह है कि इनबार लीबरमैन को लेकर ना सिर्फ इजरायल बल्कि दुनियाभर के सैनिकों का जोश हाई है।

इजरायल की जनता इनबार लीबरमैन को किसी हीरो से कम नहीं समझ रही. बल्कि कई लोग सोशल मीडिया पर इनबार को इजरायली हीरो ही बुला रहे हैं। इनबार इस वक्त गाजा पट्टी से ही कुछ किलोमीटर दूरी पर अपने साथियों के साथ है। यहां से वो हमास के आतंकियों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतार रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को जैसे ही हमास की ओर से हमला किया गया तो धमाकों की अवाज सुनते ही इनबार हरकत में आई और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। 

इसके बाद इनबार ने अपने सैन्य साथियों की मोर्चा बंदी शुरू की। किस सैनिक को कहां पर रहना है और कैसे हमला करना है इसकी रणनीति बनाने में भी इबा ने अहम रोल निभाया। जैसे हमास के आतंकी उस इलाके के करीब पहुंचे जहां इबा और उसके साथी मौजूद थे। इनबार ने अपनी रणनीति के साथ उस पर हमला करना शुरू कर दिया। आतंकियों और इनबार के साथियों के बीच चार घंटे तक मुठभेड़ चली। आखिरकार इनबार और उनके साथियों ने 25 आतंकियों को मार गिराया।

अन्य खबरें