IPL 2025 के नियम में किया गया बदलाव, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

IPL 2025 :

आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत 17 मई से

Share

IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीच में ही रोके गए आईपीएल 2025 को अब दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर आम सहमति बनने के बाद बीसीसीआई ने घोषणा की है कि लीग का अगला चरण 17 मई से दोबारा शुरू होगा। हालांकि टूर्नामेंट को फिर से शुरू करना आसान नहीं होगा, क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा कारणों और अन्य प्रतिबद्धताओं के चलते अपने-अपने देश लौट चुके हैं और अब उनका लौटना मुश्किल नजर आ रहा है।

बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियां उन विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रही हैं, जिन्होंने लीग के निलंबन के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया था। वहीं दूसरी ओर, कुछ टीमें रिप्लेसमेंट प्लेयर्स को शामिल करने में जुट गई हैं।

आईपीएल नियमों में किया गया बदलाव

परंपरागत रूप से आईपीएल में टीमें बीमारी या चोट की स्थिति में ही रिप्लेसमेंट ले सकती थीं और वो भी सीजन के 12वें मैच तक। लेकिन मौजूदा असामान्य परिस्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने नियमों में बदलाव किया है। अब लीग के अंतिम चरण के लिए फ्रेंचाइजियों को अस्थायी रिप्लेसमेंट की अनुमति दी गई है।

हालांकि नए नियम के अनुसार, जो खिलाड़ी आईपीएल रोके जाने के बाद रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जुड़ेंगे, वे अगले सीजन में रिटेन नहीं किए जा सकेंगे और उन्हें अनिवार्य रूप से मेगा ऑक्शन में जाना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से जोड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के जैमी ओवरटन स्वदेश लौट गए थे और अब ये दोनों प्लेयर्स वापस नहीं आएंगे। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। दिल्ली की टीम ने मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड में शामिल किया है, लेकिन नए नियम के मुताबिक अगले सीजन के लिए दिल्ली की टीम उन्हें रिटेन नहीं कर सकेगी।

BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन रिप्लेसमेंट को आईपीएल 2025 रोके जाने से पहले मंजूरी दी गई थी। वे अगले सीजन के लिए रिटेन होने के पात्र हैं। आईपीएल को अस्थाई तौर पर रोके जाने से 48 घंटे पहले चार प्लेयर्स को अनुबंधित किया गया था। इनमें सेदिकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स), मयंक अग्रवाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और नंद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप