‘Oppenheimer’ में इंटीमेंट सीन में भगवत गीता का सीन, सेंसर बोर्ड पर भड़के अनुराग ठाकुर!

ANURAG THAKUR
Oppenheimer: बीते वीकेंड 21 जुलाई को भारत में फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) रिलीज की गई। जिसपर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री ने ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म में ‘आपत्तिजनक’ दृश्यों को लेकर आज फिल्म प्रमाणन संस्था, जिसे लोकप्रिय रूप से सेंसर बोर्ड कहा जाता है, की खिंचाई की। सूत्रों ने बताया कि अनुराग ठाकुर फिल्म के एक दृश्य को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से नाराज हैं, जहां एक महिला यौन संबंध बनाते समय हिंदू धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता का पाठ करती हुई दिखाई देती है।
अनुराग ठाकुर ने ‘आपत्तिजनक’ दृश्यों को हटाने के लिए कहा है। साथ ही पूछा है कि ये सीन कैसे पास हुआ? सूत्रों की मानें तो कुछ ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने ‘सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन’ की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा करते हुए कहा, “कोई भी हैरान है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) इस दृश्य के साथ फिल्म को कैसे मंजूरी दे सकता है।” फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे है।
ये भी पढ़ें:Delhi: रेलवे ने सदियों पुरानी मस्जिदों को हटाने के लिए जारी किया नोटिस