बिहारः परिवहन विभाग करेगा स्कूली वाहनों की जांच

Inspection of School Vehicles
Inspection of School Vehicles: बिहार में परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई है। बच्चों के आवगमन में प्रयुक्त होने वाली स्कूली वाहनों की जांच की जाएगी। इस दौरान राज्य के विभिन्न स्कूलों में परिचालित स्कूली वाहनों का परमिट, फिटनेस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, वीएलटीडी आदि मानकों की जांच की जाएगी। जांच में कोई कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है।
सचिव बोले, बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया फैसला
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह जांच कराई जा रही है। कई बसों में यह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि उसमें स्पीड के मानकों का पालन नहीं किया जाता है। स्कूली बसों के लिए जो सुरक्षा मानक हैं उसका पालन नहीं किया जा रहा है। जांच के दौरान स्कूली वाहनों के सभी पैरामीटर्स की जांच की जाएगी। विशेषकर पटना में स्कूलों के सर्वेक्षण के लिए 15 एमवीआई की टीम बनाई गई है। टीम सुनिश्चित करेगी कि स्कूली वाहनों में कोई कमी नहीं है और सभी निर्दिष्ट मानकों का पालन हो रहा है।
Inspection of School Vehicles: जांचे जाएंगे सभी पैरामीटर्स
वह बोले, वाहनों में कमी पाए जाने की स्थिति में जुर्माना लगाते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। स्कूली वाहनों की जांच में देखा जाएगा कि जिस वाहन का परिचालन किया जा रहा है उसमें स्पीड गवर्नर लगा है या नहीं, वीएलटीडी सक्रिय है या नहीं, परमिट के शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं बीमा प्रमाण पत्रों आदि की भी जांच की जाएगी।
मांगे गए वाहनों के विवरण प्रपत्र
उन्होंने बताया, सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी से स्कूलों के नियंत्रणाधीन या विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए प्रयुक्त सभी प्रकार के वाहनों के विवरण प्रपत्र तैयार कर एक सप्ताह के अंदर मांगा गया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Mahua Moitra to Giriraj: ‘जिस पापी को गुण नहीं, गोत्र प्यारा है, समझो…’