Jharkhand: पांव के इलाज के लिए ‘सुकुरमुनि मुर्मू सरकार’ से मासूम लगा रही गुहार

Share

दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के कैराजोरी गांव की रहने वाली सुकुरमुनि मुर्मू अपने पैर के घाव से परेशान है। दिन-ब-दिन घाव विकराल रूप लेते जा रहा है। सुकुरमुनि के परिजन सरकार से अपने बेटी के इलाज के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं। पूर्व जरमुंडी प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन को इसकी सूचना मिली सूचना पर पीड़ित के घर पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पिंकी ने मीडिया को बताया कि जनवरी-फरवरी के समय विद्यालय की ओर से सुकुरमुनि को इग्नू में होने वाले कबड्डी खेल में शामिल कराया था।

कबड्डी खेलने के दौरान गिरने से घायल हो गई परिजनों ने जानकारी के अभाव में टेटनस का सुई नहीं दिलाया। घाव को कम करने के लिए जड़ी बूटी के इलाज का सहारा लिया जब घाव ठीक नहीं हुआ तब थक हार कर परिजनों ने इसकी सूचना मुझे दी। इतनी गंभीर घाव को देखते हुए क्षेत्र के विधायक और राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख इसकी सूचना दी। मंत्री ने आश्वासन दिया रिम्स में इसका इलाज संभव हो पाएगा लेकिन उसके परिजनों को रिम्स तक जाने के पैसे नहीं है। टीवी चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक इसकी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

(जरमुंडी/दुमका से सुतिब्रो गोस्वामी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: नशे में धुत्त कार चालक ने मैथन में कई लोगों को मारी टक्कर, मचा हड़कंप