जनवरी में मुद्रास्फ़ीति दर 6% होने की आशंका, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं- RBI गर्वनर

shaktikant das
Share

रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास ने सोमवार को बताया कि जनवरी से भारतीय मुद्रस्फीति दर 6 फीसदी तक होने की उम्मीद है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।

दास ने आरबीआई की बैठक के बाद कहा कि भारत के मुद्रास्फीति का अनुमान मजबूत है। साथ ही तेल की कीमत से लेकर संभावित परिदृश्यों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा, कीमतों में स्थिरता लाना RBI की पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा, ‘’जहां तक भारत की बात है तो अगर आप पिछले अक्तूबर से मुद्रास्फ़ीति की गति को देखें, तो यह लागातार नीचे की ओर जाता दिखेगा। यह मुख्य रूप से सांख्यिकीय कारण हैं, बेस इफ़ेक्ट, जिसके परिणामस्वरूप ख़ास कर तीसरी तिमाही में मुद्रा स्फ़ीति में उछाल आया है।‘’

यही बैस इफैक्ट आने वाले महीनों में कुछ अलग असर डालेगा। आज का महंगाई प्रिंट 6 प्रतिशत के करीब रहने की आशंका है। ये कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि उसे पहले ही ध्यान में रखा गया है।

दास ने ये बाते बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बैठक के बाद कही हैं।