Indore Accident : मध्य प्रदेश के इंदौर में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें कार सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नाम सामने आने के बाद घटना और भी संवेदनशील हो गई है.
इंदौर में यह दर्दनाक हादसा तेजाजी नगर बाईपास पर रालामंडल के पास देर रात हुआ. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से जा रही एक नेक्सन कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें तीन युवतियां और एक युवक शामिल थे. इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार चौथी युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने शव और घायल को अस्पताल भेजा
जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर देर रात घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी, जिससे यह भीषण हादसा हो गया. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- I-PAC Raid पर ममता बनर्जी का गुस्सा, शाह को कहा शरारती और घटिया होम मिनिस्टर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप








