भूकंप से दहला Indonesia, अब तक 162 की मौत, 700 से ज्यादा घायल

Indonesia Earthquake: सोमवार को इंडोनेशिया में आए भूकंप से भूचाल मच गया है. अब तक इस भूंकप से 162 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल हैं. राजधानी जकार्ता और जावा समेत आसपास के इलाकों में लोग दहशत में बाहर निकल आए। इमारतों को खाली करवा दिया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका सेंटर जावा के सियांजुर में था.
भूकंप से दहला Indonesia
भूकंप को लेकर गवर्नर ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। कुल 162 लोग मारे गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. सोशल मीडिया पर भूकंप के कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें टूटी हुई इमारतें, मलबा और क्षतिग्रस्त कारें नजर आ रही हैं. एक अफसर ने कहा- हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर रहें, क्योंकि आफ्टर शॉक्स की आशंका है.
अब तक 162 की मौत
बता दें कि राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता डेडी प्रसेत्यो ने अंतरा स्टेट न्यूज एजेंसी को बताया कि मंगलवार सुबह बचाव कार्यों में सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. आज का मुख्य कार्य सिर्फ पीड़ितों को मलबे से बाहर निकालना है. पश्चिम जावा के गवर्नर रिदवान कामिल ने बताया कि सोमवार को आए भूकंप में कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई बच्चे थे और 300 से अधिक घायल हो गए.