भारतीय रेलवे ने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार में की कटौती, जल्द लगेंगे एंटी फॉग डिवाइस

Share

देशभर में बढ़ते ठंड को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। बता दें कई इलाकों में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार कम करने का फैसला लिया है। इस फैसले के साथ ये बताया गया कि बगैर फॉग डिवाइस वाली ट्रेनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे, जबकि डिवाइस से लैस ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रेलवे ने देशभर में मौजूद सभी ट्रेनों के इंजन को फॉग उपकरणों से लैस करने का आदेश दिया है।

बढ़ते कोहरे के कारण लिया गया फैसला

उत्तर भारत के कई इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ने लग गया है। जिसके कारण ठंडी हवाओं के साथ कई स्थानों पर कोहरा भी बढ़ने लग गया है। इसको लेकर रेलवे ने कई अहम फैसले लिए है। जिसमें कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों में चलने वाले सभी लोकोमोटिव में लोको पायलटों को फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए जाए। इसके साथ ही रेलवे ने निर्देश दिए है कि डेटोनेटरों की नियुक्ति की जाए। इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वहीं डिटोनेटिंग सिग्नल, जिन्हें डेटोनेटर या फॉग सिग्नल के रूप में जाना जाता है। सभी सिग्नल पर साइटिंग बोर्ड, सीटी बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट और व्यस्त संवेदनशील समपार फाटक पर पीले/काले रंग की चमकदार पट्टियां लगाई जाए। वहीं कोहरे के मौसम में लोको पायलटों को सभी तरह की सावधानियों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।