Indian Railways: यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, कई ट्रेनें हुई रद्द तो कई का बदला समय और मार्ग

ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है । ठंड की वजह से यातायात में भी परेशानी हो रही है । कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है । वहीं कई ट्रेनों के रूट भी डाइवर्ट करने पड़े है ।
जयपुर रूट पर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन को उपनगरीय स्टेशन बनाने का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है । स्टेशन के रिमॉडलिंग कार्य के लिए 08 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक प्री-एनआई और एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने और गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है
आइए जानते है कि कौन सी ट्रेने की गई रद्द
बीकानेर जंक्शन से 19.01.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस
कोलकाता से 20.01.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस
किशनगंज से 06.01.2023 से 17.01.2023 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
अजमेर से 09.01.2023 से 19.01.2023 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का किया रुट डायवर्ट
अजमेर से 20.01.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर जंक्शन के रास्ते किया जाएगा
पोरबंदर से 19.01.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फुलेरा जं.-रिंगस-रेवारी के रास्ते किया जाएगा
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
दिनांक 21.01.2023 से 25.01.2023 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी
दिनांक 23.01.2023 एवं 24.01.2023 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस कनकपुरा स्टेशन पर 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
दिनांक 20.01.2023 को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी.