Ind Vs SL Test Series 2022: रवीन्द्र जड़ेजा के दोहरे शतक से पहले पारी को घोषित करने का सवाल, खुद कप्तान Rohit Sharma ने दिया जवाब, जानें

मोहाली टेस्ट Mohali Test Match में टीम इंडिया ने एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल की है. भारत ने SriLanka श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दे दी है. इस मैच में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja सबसे बड़े स्टार साबित हुए. जडेजा ने इस मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली, साथ ही कुल 9 विकेट भी झटके.

भारत की पारी 574 रनों पर घोषित होने के बाद एक सबसे सवाल खड़ा हो गया कि टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा के दोहर शतक से पहले पारी क्यों घोषित की. जिसके बाद भारत के क्रिकेट प्रेमी कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को घेरने लगे. मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब दिया है.

रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
कप्तान रोहित शर्मा Captain Rohit Sharma ने इस पर अब मैच के बाद चुप्पी तोड़ी है. रोहित शर्मा ने बताया कि यह टीम का और रवींद्र जडेजा का ही फैसला था कि हमें पारी घोषित कर देनी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि वह कितना स्वार्थहीन खिलाड़ी हैं. वह उस समय देश के लिए सोच रहा था.

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा इस मैच में शानदार खेले, बल्ले और बॉल दोनों से अपना बेहतरान खेल दिखाया. रोहित शर्मा ने अंत में जडेजा को हटाकर जयंत यादव को बॉल देने की वजह भी बताई, उन्होंने कहा कि हम उन्हें मौका देना चाहते थे.