IND VS PAK: धुल सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच, ऐसे हैं कैंडी में मौसम के हाल

Share

Asia Cup 2023: जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो उत्साह का ठिकाना नहीं रहता। खिलाड़ी कोई भी हो, फैंस की धड़कनें भी बढ़ जाती हैं. एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जंग का मंच तैयार हो चुका है. भारत और पाकिस्तान शनिवार को कैंडी में एशियन कप में आमने-सामने होंगे। पिछले अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसलिए फैंस इस हाई प्रेशर वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सब कुछ मौसम पर निर्भर करता है. अब अगर ये मेहरबान रहा तो फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी नहीं तो सब पानी-पानी होने की आशंका तो पहले से ही जताई जा रही.

कैंडी में शनिवार को बारिश होने की संभावना है. एक्यूवेदर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन बारिश की उम्मीद है। शुक्रवार दोपहर को बारिश होगी और पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. 10 मिलीमटर तक बारिश हो सकती है.

भारत-पाकिस्तान मैच के दिन बारिश की है आशंका

वहीं दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि मैच के दिन फैंस की उम्मीदें भी पानी-पानी होती दिख रही है। भारतीय समय के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा और इस दौरान कैंडी में बारिश की भी संभावना है. एक्यूवेदर की प्रति घंटा रिपोर्ट भी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अच्छा संकेत नहीं दे रही है. शनिवार की रात 5 बजे से 11 बजे तक बारिश हो सकती है. इसका मतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच रद्द किया जा सकता है.

बारिश में मैच धुला तो क्या होगा?

भारत को एशिया कप में अपने दोनों ग्रुप मैच कैंडी में ही खेलने हैं. पहला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और फिर 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ. दोनों मैचों में बारिश संभव है. टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के लिए रिजर्व डे नहीं है.  ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश में डूबता है तो दोनों टीमों को 1-1 के स्कोर से संतोष करना होगा. पाकिस्तानी टीम ने पहले गेम में नेपाल को 238 अंकों से हराकर सुपर 4 पर अपना अधिकार पक्का कर लिया। अगर 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में बारिश होती है तो पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंच जाएगा. ऐसे में भारत को नेपाल को भी हराना होगा और फिर भारतीय टीम सुपर 4 में जगह बना लेगी.

ये भी पढ़ें : क्या राहुल द्रविड़ ने जानबूझकर सचिन का दोहरा शतक नहीं होने दिया?

अन्य खबरें