IND Vs ENG : सेमीफाइनल मैच में बारिश के कितने आसार… मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? जानिए…

IND Vs ENG
IND Vs ENG : अब से कुछ देर बाद T-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. गुयाना में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिएम में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे बारिश की संभावना 66 प्रतिशत जताई गई है. बता दें कि इस मैच के रद्द होने पर कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
अब से कुछ ही देर में भारत और इग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में बारिश का रोल अहम हो सकता है. यह बारिश इंग्लैंड की टीम के लिए विलेन की भूमिका निभा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार यहां 27 जून को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे बारिश का अनुमान 66 प्रतिशत है तो वहीं रात साढ़े आठ बजे 75 प्रतिशत.
राहत की बात यह है कि इसके बाद बारिश के अनुमान के प्रतिशत में कमी आ रही है. भारतीय समानुसार रात साढ़े नौ बजे यह अनुमान 49 प्रतिशत और रात साढ़े दस बजे यह अनुमान 34 प्रतिशत रह जाएगा. इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे बारिश का अनुमान 40 प्रतिशत बताया गया है.
इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. बल्कि उसी दिन चार घंटे का टाइम एक्स्ट्रा रखा गया है. मैच के नतीजे के लिए दोनों टीमों का कम से कम 10-10 ओवर खेलना जरूरी है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह बात आ रही होगी कि अगर मैच हुआ ही नहीं तो क्या होगा. तो हम आपको बता दें कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा.
अभी तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है. वहीं इग्लैंड अभी तक दो मैच हार चुकी है. हालांकि इंग्लैंड की टीम या उसके क्रिकेट प्रेमी यह कतई नहीं चाहेंगे कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ें.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले.
यह भी पढ़ें : NTA दफ्तर पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता, लगाया ताला, की नारेबाजी, बिहार में हुई क्या कार्रवाई? पढ़ें…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप