थाने में प्रेमी जोड़े ने कहा ‘कबूल है, कबूल है’ निकाह की गवाह बनी योगी पुलिस

मुरादाबाद का कटघर थाना परिसर आज एक शादी मंडप में तब्दील नजर आया है। दरअसल एक प्रेमी जोड़े का निकाह पुलिस की मौजूदगी में काजी ने पूरी रस्मों रिवाज के साथ कराया गया है। हालांकि दूल्हा-दुल्हन शादी के लिबास में तो नही थे, लेकिन दोनों पक्षो की तरफ से आये लोगो की गवाही में आख़िरकार काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। दोनों तरह से निकाहनामे पर दस्तखत भी हुए।
यह है पूरा मामला
अब बात आती है आखिर ये निकाह थाने में हुआ क्यों है। आपको बताते चले, मुरादाबाद के आजादनगर की रहने वाली युसरा और मुगलपुरा इलाके के रहने वाले गुड्डू के बीच पिछले 5 सालों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। युसरा के अनुसार वह जब भी गुड्डू से शादी करने के लिए कहती थी, तो वो टाल-मटोल कर देता था। परेशान होकर उसने कटघर थाने में एक तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे बुलाया और शादी करने के लिए कहा, वरना उसके खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी थी। आखिरकार आज दोपहर गुड्डू अपने परिजनों के साथ कटघर थाने पहुँच गयाऔर फिर शादी के लिए तैयारी शुरू हो गई। शादी कराने के लिए काजी को भी बुला लिया गया। सबकी सहमति से निकाहनामा तैयार हुआ, और बस फिर देखते-देखते गुड्डू और युसरा ने भी सहमति के दस्तखत निकाहनामे पर कर दिए।
हालांकि शादी होने के बाद भी गुड्डू युसरा को अपने साथ तो नही ले गया। थाने से दोनों अपने-अपने घर चले गए। युसरा का कहना है कि वो अपनी ससुराल में नही जाना चाहती है वो गुड्डू के साथ कही दूसरी जगह रहेगी। पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर में हुआ निकाह लोगो मे चर्चा का केंद्र जरूर बना हुआ है।
(मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: मथुरा न्यूरो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, मरीज का कर दिया गलत ऑपरेशन