बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,257 नए मामले आए सामने, 42 लोगों की मौत हुई दर्ज

Corona Update: भारत में लगातार कोरोना अपना कहर बरसा रहा है। पिछले 24 घंटों में 18,257 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 14,553 मरीज कोरोना से रिकवर भी हो चुकें हैं और 42 मरीजों की मौत भी दर्ज़ की गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,28,690 है।
देश के इन राज्यों में बढ़ा कोरोना का कहर
भारत के इन राज्यों में लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। बात करें पश्चिम बंगाल की तो बीते 24 घंटो में कोरोना के 2,968 नए मामले सामने आए हैं, और 662 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत दर्ज हुई है। इससे अब कोरोना की कुल मामलों की संख्या 20,48,749 हो चुकी है और 20,06,351 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 21,239 हो चुका है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बढ़ी रफ्तार
अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है बीते 24 घंटे में कोरोना के 544 नए मामले सामने आए हैं और 607 लोग ठीक हो चुके हैं। और 2 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है और एक्टिव केस की संख्या 2,264 हो चुकी है।
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,760 नए मामले सामने आए हैं, और 2,934 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और 5 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। और एक्टिव केस की संख्या 18,672 हो चुकी है।
रिपोर्ट- अंजलि