राष्ट्रीय

‘नीति को निर्माण से जोड़ने वाली अहम कड़ी’, नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने देश को धरोहर के रूप में नए संसद भवन की सौगात दी। आपको बता दें कि आज यानी रविवार (28 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की इमारत का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन विधि विधान के साथ किया गया। इस दौरान उन्होंने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल को लोकसभा सदन में स्थापित किया साथ ही 75 रूपए का सिक्का भी लॉन्च किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में उपस्थित हुए सभी मुख्यमंत्रियों और राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये सिर्फ एक भवन नहीं, 140 करोड़ भारतवासियों की आक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता, हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। ये नया संसद भवन योजना को यर्थाथ से, नीति को निर्माण से, इच्छा शक्ति को क्रिया शक्ति से और संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा।’

पीएम ने कहा, आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत मोहत्सव मना रहे हैं। इस अमृत मौहत्सव में भारत के लोगों ने अपने लोकतंत्र को संसद के इस नए भवन का उपहार दिया है। आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्वपंथ प्रार्थना हुई, मैं सभी देशवासियों को भारतीय लोकतंत्र के इस सवर्णीम क्षण की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल की भी चर्चा की उन्होंने कहा कि आज इस ऐतिहासिक अवसर पर संसद की इस नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है। महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्यपथ, सेवापथ और राष्ट्रपथ का प्रतीक माना जाता था। राजा जी और आदिनम के संतो के मार्गदर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था। तमिलनाडु से विशेषतौर पर आए हुए आदिनम के संत आज सुबह संसद भवन में हमें आर्शीवाद देने उपस्थित हुए थे।

Related Articles

Back to top button