Bihar: वैशाली जिले में अवैध नर्सिंग होम पर ‘प्रशासन का ताला’

Illegal Nursing Home Seal
Illegal Nursing Home Seal: वैशाली जिले में प्रशासन ने एक अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है। यह कार्रवाई महुआ स्थित एक नर्सिंग होम के खिलाफ की गई। नर्सिंग होम के संबंध में महुआ अनुमंडल अधिकारी से शिकायत की गई थी।
अनुमंडल अधिकारी को मिली थी शिकायत
महुआ में एक अवैध नर्सिंग होम को प्रशासन ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि महुआ अनुमंडल अधिकारी को शिकायत मिली थी कि महुआ थाना क्षेत्र के जीरवाड़ा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम अवैध रूप से चल रहा है। इसके बाद अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने इस नर्सिंग होम को सील कर दिया है।
संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई
गौरतलाब हो कि के महुआ में कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। अब अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन ने जीवाड़ा चौक के एक नर्सिंग होम को सील कर दिया है तथा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनोरंजन सिंह अंचल अधिकारी अमर कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप है।
रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले सीएम नीतीश, किन मुद्दों पर हो सकती है बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”