Delhi NCRराजनीति

‘2024 में मोदी फिर बने पीएम तो देश में नहीं होंगे चुनाव’, सौरभ भारद्वाज ने कसा तंज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरूवार (15 जून) को प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ भारद्वाज भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसको लेकर भी सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर 2024 में पीएम मोदी 2024 में फिर प्रधानमंत्री बन गए तो उसके बाद देश में चुनाव नहीं होंगे। यही बात 11 जून को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही थी।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान हालात में बड़ा मामला ये है कि अगर विपक्षी दल अब भी एक होकर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो ऐसा भी हो सकता है अगली बार देश में चुनाव ही न हों। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को कुचलने में लगी है। बीजेपी विपक्ष को दबाने के लिए साम, दाम, दंड और भेद की नीति पर चल रही है।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी और अन्य एजेंसियों छापे जिस तरह से मारे जा रहे हैं, उससे पूरी संभावना है कि साल 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर देश के पीएम बने तो वह सारे संविधान को बदलकर यह डिक्लेयर कर देंगे कि वो जब तक जीवित रहेंगे तब तक देश में राजा बनें रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो देश के अंदर हजारों-लाखों लोगों ने जो आजादी के लिए कुर्बानियां दी, आजादी बेकार चली जाएगी।

कॉपी कैट कांग्रेस – सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को भी आढ़े हाथों लिया। उन्होंने कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी का मेनिफैस्टो चुराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज ऐसे लोग भी नहीं बचे, जो जनता के साथ बात कर सकते हो और जनता के लिए अपना ऑइर्जिनल मेनिफैस्टो बना सकें। हर चीज को कॉपी करने की जैसे कह सकते हैं कि CCC COPY CAT CONGRESS, हर चीज को आज अरविंद केजरीवाल से चुराते हैं। आप सब चीज अरविंद केजरीवाल से चुराते हैं, तो ये कांग्रेस के लिए बहुत गंभीर बात है।

Related Articles

Back to top button